25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

रात के सन्नाटे में चोरी: स्कूल प्रबंधक के घर से नकदी और जेवरात उड़ा ले गए चोर

Must read

(कादरी गेट): थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक स्कूल प्रबंधक के घर (school manager house) को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर (Theft) दिया। घटना के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना देकर जांच शुरू कर दी गई है।

गाँव चाँदपुर निवासी अशोक कुमार गाँव के ही एक निजी स्कूल के प्रबंधक हैं। अशोक कुमार ने बताया कि रात को उनका पूरा परिवार घर में ही सो रहा था। तड़के उनके छोटे भाई नितीश कुमार की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि कमरे में रखा बक्सा टूटा हुआ है और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है।

बक्से की तलाशी लेने पर पता चला कि उसमें रखे करीब दो लाख रुपये नकद और कीमती सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। परिवार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

अशोक कुमार का कहना है कि चोर मकान के पीछे लगे जंगले को काटकर भीतर दाखिल हुए और बड़ी ही सफाई से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के दौरान घर में सो रहे किसी भी सदस्य को कोई भनक नहीं लगी। थाना प्रभारी कादरी गेट ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस की टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का भरोसा जताया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article