नवाबगंज: नगर पंचायत नवाबगंज (Nagar Panchayat Nawabganj) भले ही यह दावा कर रही हो कि क्षेत्र के अन्ना पशुओं (Anna animals) को गौशालाओं में भिजवा दिया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट नजर आ रही है। कस्बे के प्रमुख मार्ग फर्रुखाबाद नवाबगंज रोड, नवाबगंज मोहम्मदाबाद रोड और नवाबगंज मझंना रोड पर अन्ना पशु खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं।स्थिति इतनी गंभीर है कि नवाबगंज के मुख्य बाजार में भी ये आवारा पशु खुलेआम सड़क पर विचरण कर रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर ऐसे ही अन्ना जानवर सड़कों पर घूमते रहे तो कोई न कोई गंभीर हादसा होना तय है, जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।इसी तरह की एक दुर्घटना हाल ही में कस्बा निवासी देवेंद्र सिंह के साथ हुई। वह बाइक से फर्रुखाबाद जा रहे थे, तभी बिजलीघर की ओर से भागता हुआ एक अन्ना पशु अचानक सड़क पर आ गया।
टक्कर के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।सिर्फ सड़कें ही नहीं, किसानों की फसलें भी इन अन्ना पशुओं से सुरक्षित नहीं हैं। धान और मक्का की फसलें इन जानवरों के कारण भारी नुकसान की शिकार हो रही हैं, जिससे किसानों में रोष और निराशा दोनों व्याप्त हैं।जब इस विषय में नगर पंचायत नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी प्रमोद सिंह बैंस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, शीघ्र ही अन्ना पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाया जाएगा। हालांकि स्थानीय लोग नगर पंचायत की कार्यशैली को लेकर संदेह जता रहे हैं और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।