जिला जज संजय कुमार सिंह ने बच्चों को आदर्श नागरिक बनने का दिया संदेश
फर्रुखाबाद: रोज़ी पब्लिक स्कूल (Rosie Public School) Fatehgarh में आयोजित वार्षिक अंकपत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद स्कूल के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे समारोह का माहौल सांस्कृतिक रंगों से भर गया।
इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा श्रीवत्सा यादव को सर्वश्रेष्ठ छात्रा और गरिमा गहरवार को खेलों में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं—देव बुदौलिया, आदित्य सिंह, विनीत यादव, अक्षत गुप्ता, साक्षी सिंह आदि—को भी उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल की चारों सदनों के लिए नए कैप्टन एवं वाइस कैप्टन भी मनोनीत किए गए।
मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह ने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर अध्ययन में मन लगाने और साइबर सिक्योरिटी की जानकारी रखने की सलाह दी। उन्होंने तकनीकी दक्षता और आत्मनिर्भरता को ज़रूरी बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे भविष्य में राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। समारोह के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।