लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गोसाईगंज थाना (Gosaiganj PS) क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने और लगातार अनसुनी होने के चलते तहसील दिवस के दौरान पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह का प्रयास किया।
पीड़ित महिला का आरोप है कि वह कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। महिला ने बताया कि वह पुलिस के रवैये से थक चुकी है, और अब उसे आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।
तहसील परिसर में जैसे ही महिला ने पेट्रोल निकालकर खुद पर डालना शुरू किया, वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने महिला को रोका और उसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने महिला से बातचीत कर उसे शांत किया और कहा कि उसकी शिकायत पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना ने एक बार फिर पुलिस तंत्र की लचर प्रणाली और संवेदनशील मामलों में ढिलाई को उजागर कर दिया है।