जनदर्शन में आए 15 प्रार्थना पत्र, बुजुर्ग को तुरंत मिली कान की मशीन
उरई (जालौन): भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शनिवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सदर विधायक (Sadar MLA) Gaurishankar Verma ने जनता की समस्याएं सुनीं। कुल 15 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें बिजली, पानी और सड़क से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। विधायक ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अपने लेटर पैड पर लिखकर संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजा।
कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उन्हें सुनाई नहीं देता है। विधायक ने तत्काल दिव्यांग कार्यालय में फोन कर मामले की जानकारी दी। विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को कान की मशीन उपलब्ध कराई। मशीन कान में लगाते ही बुजुर्ग को सुनाई देने लगा। इसके लिए विभाग ने उनका आधार कार्ड लिया। विधायक के इस त्वरित प्रयास की लोगों ने सराहना की।
जनदर्शन में जिला महामंत्री रविन्द्र सिंह हसनपुर, अग्निवेश चतुर्वेदी, विवेक कुशवाहा, पूर्व जिला महामंत्री भगवती शरण शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह, देवेन्द्र यादव, जिला मंत्री मंजू रानी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ऊषा गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।