एसडीआरएफ टीम ने स्टीमर से लिया जायजा, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था देखी गई
कालपी (जालौन): यमुना नदी (Yamuna River) के बढ़े जलस्तर से कालपी क्षेत्र के ग्राम मंगरौल (Mangraul) में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। शनिवार को मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे, डीआईजी केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी और पूर्व विधायक नरेंद्र जादौन बाढ़ग्रस्त गांव पहुंचे।
एसडीआरएफ टीम ने स्टीमर से ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी परेशानियां जानीं। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हाल में प्रभावित परिवारों को भोजन और आवश्यक सामग्री से वंचित न रहना पड़े।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी परेशानी की तत्काल सूचना प्रशासन को दें। विधायक विनोद चतुर्वेदी और पूर्व विधायक नरेंद्र जादौन ने भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि सरकार और जनप्रतिनिधि हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं।