नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक ऐसी ‘लुटेरी दुल्हन’ (Robber bride) को गिरफ्तार (arrested) किया है जिसने अब तक आठ लोगों से पहले बारी-बारी से शादी लाखों रुपये ऐंठ लिए है। नवी शादी करने जा रही महिला को पुलिस ने उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लुटेरी दुल्हन की पहचान समीरा फातिमा के रूप में हुई। समीरा का असली मकसद प्यार या शादी नहीं, बल्कि पैसे ऐंठना था। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक, समीरा नाम की यह लुटेरी दुल्हन, सोशल मीडिया और शादी डॉट कॉम जैसी वेबसाइट्स पर एक्टिव रह कर प्रोफ़ाइल बनाकर शादी के लिए बात करती थी। समीरा खुद को तलाकशुदा बताकर अमीर और पढ़े-लिखे लड़को को फंसती थी। जान-पहचान बढ़ाते ही बातों-बातों में शादी की बात करती और सामने वाला नेक दिल उसकी बातो में फंस जाता। वह यकीन दिला देती कि वह एक अच्छी जिंदगी बिताना चाहती है, लेकिन उसका मसकद घर बसाना नहीं बल्कि घर में रखे माल को पार करना था।
आरोपी समीरा शिक्षित है और पेशे से शिक्षिका है। इसने अब तक आठ लोगों से पहले बारी-बारी से शादी लाखों रुपये ऐंठ लिए है। समीरा फातिमा (लुटेरी दुल्हन) अपने अलग-अलग पतियों से पैसे ऐंठने के लिए एक गिरोह के साथ मिलकर काम कर रही थी। वह मुस्लिम समुदाय के अमीर और शादीशुदा युवकों को निशाना बनाती है। उसके पति ने आरोप लगाया है कि, उसने किसी से पचास लाख और किसी से पंद्रह लाख नकद या बैंक के ज़रिए वसूले हैं और उसने रिज़र्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी ऐसा ही किया है।
आरोपी समीरा अपने नौवें ‘शिकार’ के लिए किसी अन्य शख्स से चाय पर मिल रही थी तभी पुलिस ने उस वक्त लुटेरी दुल्हन को पकड़ लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी दुल्हन अपने पतियों को ब्लैकमेल करके उनसे पैठे ऐंठ रही थी। गुलाम पठान (पति) ने मार्च 2023 में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि 2010 से अब तक समिरा ने आठ शादियां कीं और तकरीबन 50 लाख रुपये ऐंठे हैं। पुलिस के पास 10 लाख रुपये की ठगी के पक्के सबूत हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूछताछ में उसने कबूला कि, समीरा फातिमा खुद को तलाकशुदा बताकर लोगो से सहानुभूति हासिल करके कहती, ‘मुझे सहारा दो, मैं दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी’ , इस बहाने वह पुरुषों से शादी करती। इसके बाद वह एक महीने के भीतर झगड़ा कर ब्लैकमेलिंग शुरू करके, कोर्ट केस और सेटलमेंट के नाम पर वह लाखों की रकम वसूलती थी।