फर्रूखाबाद: संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ (Collectorate Auditorium, Fatehgarh) में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक (Review meeting) आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की सभी बाढ़ चौकियों और बाढ़ शरणालयों को एक्टिव मोड पर रखा जाए।
बाढ़ संभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव की सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। नावों, नाविकों और गोताखोरों को भी अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहे और राहत सामग्री वितरण की तैयारियां पहले से मुकम्मल रहें।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं ताकि राहत कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी कायमगंज, उप जिलाधिकारी अमृतपुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।