फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (SP) के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने चारों विधानसभा अध्यक्षों से अगस्त माह की मासिक बैठक करने एंव बूथ कमेटियों के गठन की जानकारी तरफ की है तथा बूथ स्तर पर पार्टी संगठन द्वारा बनाए गए बी.एल.ए. की फोटो युक्त सूची भी मांगी है।
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने फ्रंटल संगठनों के प्रभारी जिला सचिव रामपाल सिंह यादव से फ्रंटल संगठनों की अगस्त माह की होने बाली मासिक बैठकों के लिए प्रभारी नियुक्त करने हेतु स्थान व समय की जानकारी मांगी है।पार्टी के जिला सचिव एंव स.मीडिया प्रभारी राधेश्याम सविता ने जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार फ्रंटल संगठनों के प्रभारी/जिला सचिव रामपाल सिंह यादव को जिला कार्यालय से पत्र जारी करते हुए 2 अगस्त को प्रात: 10:00 बजे सभी फ्रंटल संगठनों के जिलाध्यक्षों की पार्टी जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव के साथ जिला कार्यालय पर बैठक का होना की जानकारी दी है।