– अभाविप कार्यालय में डॉ. परमेन्द्र सिंह का भव्य अभिनंदन, अयोध्या मण्डल में बढ़ा जोश।
अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) अयोध्या विभाग कार्यालय में शुक्रवार को विशेष आयोजन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में उपमहानिदेशक कृषि शिक्षा पद पर कार्यरत डॉ. परमेन्द्र सिंह का भावपूर्ण स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं और अंगवस्त्र के साथ उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रहित और राष्ट्रीय चेतना पर केंद्रित पत्रिका का विमोचन भी किया।
इस स्वागत कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के युवा नेता व अयोध्या मण्डल प्रभारी श्री अंकित दीक्षित ने भी विशेष रूप से सहभागिता की और डॉ. सिंह का स्वागत कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। डॉ. परमेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि अभाविप केवल एक छात्र संगठन नहीं बल्कि राष्ट्रीय निर्माण की प्रेरक शक्ति है, जिसमें युवा अपने व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता को निखार सकते हैं।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति पर भी विचार विमर्श किया। यह आयोजन अयोध्या मण्डल में संगठनात्मक ऊर्जा और दिशा देने वाला सिद्ध हुआ।