एटा। क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई का राजनीतिक प्रभाव अब प्रशासनिक फैसलों में भी दिखने लगा है। चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए रिंकू सिंह को मतदाता जागरूकता अभियान से हटा दिया है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सांसद से सगाई के चलते क्रिकेटर की भूमिका अब राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण मानी जा सकती है, जिससे चुनावी निष्पक्षता पर असर पड़ सकता है।
आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लालता प्रसाद ने सभी उप जिलाधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि रिंकू सिंह से जुड़ी सभी प्रचार सामग्री पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स और वेबसाइट पर मौजूद वीडियो को तुरंत हटाया जाए। यह निर्देश सभी जिलों की स्वीप टीमों को भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने पूर्व में क्रिकेटर रिंकू सिंह को मतदाता जागरूकता अभियान का चेहरा बनाया था, लेकिन जून माह में जब उनकी सगाई सपा सांसद प्रिया सरोज से हुई और दोनों को कई अवसरों पर सार्वजनिक रूप से एकसाथ देखा गया, तब आयोग ने निष्पक्षता की दृष्टि से यह निर्णय लिया।एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि निर्वाचन आयोग और शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अभियान से संबंधित समस्त प्रचार सामग्री को हटवाया जाएगा और सभी अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं।