26.3 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

महाकवि तुलसीदास पर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

Must read

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सेनापति में हिन्दी साहित्य भारती का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद। हिन्दी साहित्य भारती के तत्वावधान में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सेनापति में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर तुलसीदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कालिदास सम्मान प्राप्त साहित्यकार ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री ने की। मुख्य वक्ता के रूप में मानस मर्मज्ञ डॉ. रामबाबू पाठक एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में साहित्यभूषण सम्मान प्राप्त डॉ. शिव ओम अम्बर मौजूद रहे। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रभात अवस्थी, संस्था के महामंत्री डॉ. आलोक बिहारी शुक्ला एवं वरिष्ठ साहित्यकार भारती मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रागिनी मिल्यों के निर्देशन में भावपूर्ण सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, तथा मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका एवं साहित्यकार भारती मिश्रा ने किया।

प्रतियोगिता में भारतीय पाठशाला, एन ए के पी कॉलेज, मदन मोहन कानोडिया इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर श्यामनगर व जे.एन. वर्मा रोड के बच्चों ने भाग लिया। विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं श्रीरामचरितमानस देकर सम्मानित किया गया। दोहा, चौपाई, पद, हनुमान चालीसा आदि का कंठस्थ पाठ करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

डॉ. रामबाबू पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि “गोस्वामी तुलसीदास ने साहित्य और समाज को नई दिशा दी, उनकी रचनाएं आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं।” डॉ. अम्बर ने कहा, “तुलसीदास का जीवन बताता है कि अभाव भी हमारी मंज़िल को नहीं रोक सकते।”

प्रतियोगिता में आशी निष्ठा, ओजस्वी मिश्रा, संजना शाक्य, कृति मिश्रा, आरोही, दृष्टि त्रिवेदी, हर्षिता पाल, गीता जतिन तिवारी, कृति तिवारी, अमित पाण्डेय, भूमि सिंह, तान्या अवस्थी, चेतना, निगत, दिव्यांशी, रणवीर सिंह, नैतिक, अनुराग गौतम, अनुष्का मिश्रा, वृद्धि मिश्रा आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर आदेश गंगवार नवीन, विजय अवस्थी, गरिमा पाण्डेय, प्रीति पवन तिवारी, वी.सी. मिश्रा, आशीष मिश्रा, रागिनी मिश्रा ने व्यवस्थाएं संभालीं। अर्चना चतुर्वेदी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article