लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नेत्री समयुन खान ने सपा सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए शुक्रवार को लखनऊ में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान रशीदी और योगेंद्र राणा की तस्वीरें दो कुत्तों के गले में टांग दीं और उन्हें बिस्किट खिलाते हुए सार्वजनिक रूप से हिदायत दी कि महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।
समयुन खान प्रदर्शन के दौरान वीडियो में कुत्तों को प्रतीक बनाकर यह संदेश देती नजर आईं कि
“जैसे तुम्हें बिस्किट चाहिए, वैसे ही इंसानों की तरह भाषा भी ठीक रखो। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना बंद करो।
उन्होंने कुत्तों को बार-बार यह समझाने की कोशिश की कि
“महिलाएं तुम्हारी मां-बहन जैसी हैं, उन पर गंदी बात नहीं करने चाहिए।समयुन खान ने इस मौके पर यह भी आरोप लगाया कि ऐसे तत्व सरकार द्वारा पाले-पोसे गए हैं, जो विपक्ष की मजबूत महिला नेताओं पर ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं।”
उन्होंने साफ कहा कि यदि इस तरह की भाषा बंद नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी की महिलाएं सड़कों पर उतरकर इसी तरह जवाब देंगी।
सपा नेत्री के इस प्रदर्शन की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। प्रदर्शन का मकसद महिला सम्मान की रक्षा और सामाजिक चेतना को जगाना बताया गया है।