लखनऊ। एसपी गोयल के मुख्य सचिव बनने के बाद उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लंबे समय से जमे कई विभागों के प्रमुख सचिवों की विदाई तय मानी जा रही है और जल्द ही ये बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल, बीते काफी समय से यूपी में कई विभागों के मंत्री और प्रमुख सचिवों के बीच टकराव की भी स्थिति देखी गयी। कई दिग्गज मंत्रियों ने तो खुलकर बोल भी दिया था। अब इन्हीं सबको आधार बनाकर ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव किया जाना तय है।
प्रदेश की नौकरशाही में आज का दिन काफी अहम है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसर शशि प्रकाश गोयल (एसपी गोयल) को मुख्य सचिव बनाया गया है। एसपी गोयल के मुख्य सचिव बनने के बाद प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की आहट शुरू हो गयी है। लंबे समय से इसका इंतजार भी हो रहा था और अब ये बदलाव की शुरूआत होने जा रही है।
सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य, नगर विकास, जल जीवन मिशन, शिक्षा, ऊर्जा, पीडीब्ल्यूडी, औद्योगिक समेत अन्य विभागों में लंबे समय से जमे प्रमुख सचिवों को विदाई तय मानी जा रही है। दरअसल, इन विभागों में कई ऐसी शिकायतें आईं हैं, जिससे सरकार की किरकिरी भी जमकर हुई। यही नहीं, मंत्री और प्रमुख सचिवों के बीच टकराव की भी स्थिति बन गयी, जिसके कारण कई विभागों में ट्रांसफर भी नहीं हो सके। ऐसे में अब कई विभागों के प्रमुख सचिवों के बदले जाने की आहट शुरू हो गयी है।
धरातल पर नहीं उतरीं योजनाएं
दरअसल, यूपी में कई अहम विभाग की योजनाएं सिर्फ कागजों में दौड़ती रहीं। विभाग के प्रमुख सचिव सिर्फ इन योजनाओं को कागजों में ही दौड़ते रहे और प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक को गुमराह करते रहे। इसको लेकर भी तमाम शिकायतें हुईं। ब्यूरोक्रेटस खुद को बचाने में हर बार कामयाब रहे लेकिन अब इनकी विदाई तय हो गयी है।


