नवाबगंज (गोंडा): वृहस्पतिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बैंक के बड़े बकायेदारों (defaulters) के खिलाफ नायब तहसीलदार के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गई, इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। नायब तहसीलदार तरबगंज जयशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के 09 बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है।
इन बकायेदारों में क्षेत्र के साकीपुर गांव के कमलाशरण एंव विमला शरण पुत्रगण विश्वनाथ, महेश्वरी सिंह, तुलसीपुर माझा के राजपाल पुत्र बलदेव, राम रघुवीर पुत्र राम जनक, रवि प्रताप यादव पुत्र मालिक, लल्लन यादव पुत्र नंदलाल, दत्तनगर के शिवहरी सिंह पुत्र फेरू सिंह और चौखड़िया गांव के राजेंद्र पुत्र सत्यनारायन सिंह शामिल हैं। इस अभियान के दौरान बैंक कर्मियों ने बकायेदारों से अपील की गई की बकाया रकम जल्द से जल्द बैंक में जमा करा दें। ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, मुख्य प्रबंधक देवव्रत गुप्ता, सुधाकर झा, अमीन रमेश पांडे, शिव बहादुर, अनिल सिंह, लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, बैंक सहयोगी कृपाराम, राधेश्याम, लल्लू और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।