देहरादून: उत्तराखंड राजधानी देहरादून (Dehradun) के पलटन बाज़ार में बीते बुधवार को सुनार की दुकान (goldsmith shop) में चोरी करने गई महिला (woman) को दुकानदारों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेने की कोशिश की गई तो नशे में धुत महिला ने उल्टा पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करना शुरू कर दी और महिला पुलिसकर्मी के बाल भी नोचने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद महिला पर काबू पाया गया और हिरासत में लेते हुए थाने ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार महिला खालसा ज्वेलर्स और झब्बा वाला ज्वेलर्स की दुकानों में भी पहुंची थी, जहां वह संदिग्ध स्थिति में घूमती नजर आई। सुनार की दुकान में चोरी करने गई महिला को दुकानदारों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद व्यापार मंडल धामावाला के माध्यम से सूचना मिली कि झब्बालाल ज्वेलर्स पर एक महिला नशे में लग रही है और उस पर दुकान से अंगूठी चोरी करने का संदेह है। जब उससे बात करने की कोशिश की गई तो नशे में होने के कारण वह कोई बात नहीं मान रही है।
लड़की ने ज्वेलर्स की दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया और सूचना मिलते ही मौके पर महिला पुलिस कर्मियों समेत पुलिस बल पहुंची। इसके बाद महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी की गई दो अंगूठियां बरामद हुईं, इसके बाद उसने पुलिस के साथ भी अभद्रता करना शुरू कर दिया। नशे में महिला ने पुलिस महिला कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी और बीच बचाव कर रहे अन्य पुलिस महिला कॉन्स्टेबल से भी अभद्रता करने लगी।
दुकान मालिक ज्वेलर्स ने इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दुकान में हंगामा, अभद्रता और महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट करने के मामले पर महिला को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई के बाद महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।