25 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न, 11 एजेंडों पर हुई चर्चा

Must read

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति (AYUSH committee meeting) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष योजनाओं के प्रभावी संचालन और जनहित में क्रियान्वयन को लेकर कुल 11 एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पब्लिक हेल्थ आउटरीच कार्यक्रम के तहत राजेपुर व शमशाबाद ब्लॉक के उपजिलाधिकारियों द्वारा चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर (कैम्प) लगाए जाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि अंशकालिक योग प्रशिक्षकों का रोस्टर बनाकर स्थानीय स्कूलों व कॉलेजों में योग शिविरों का आयोजन किया जाए। इससे युवा वर्ग में आयुर्वेदिक जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकेगी।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आयुष मंत्रालय की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article