खरगूपुर गोंडा: सांड़ के हमले (bull attack) में घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक में भर्ती कराया गया है।थाना क्षेत्र खरगूपुर के कोठरवा जमुनहीं हरदोपट्टी के किसान भगेलू राम वर्मा(57)बुधवार की सुबह अपने पशुओं को चारा खिला रहे थे।तभी पीछे से आये सांड़ ने हमला कर दिया।परिजनों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
सांड के हमले में अधेड़ घायल अस्पताल में भर्ती
