टिकरी: वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के केवटहिया मजरा निवासी देवी पत्नी राम सुरेश निषाद ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि बीते सोमवार की रात अपनी दो भैंस (cattle) और एक पड़वे को घर के सामने छप्पर में बांधी थी। जिन्हे रात में अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। रात्री में कुछ आवाज सुनकर जब मैं बाहर निकली तो देखा की छप्पर में बंधी दोनो भैंस और पडवा गायब है।
तब मैने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा हो गये। रात में ही मैं अपने गांव के लोगों के साथ अपने मवेशियों को ढूंढने निकली तो कोल्हमपुर इमाम गांव में मंदिर के सामने मुझे मेरे पालतू मवेशी एक झाड़ में बंधे दिखे। वहीं झाड़ी के पास पड़ोस के गांव लोहराडा़ड गांव के दुमचीपुर निवासी एक आदमी,दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ मौजूद थे। और एक पिकप भी खड़ी थी। जब गांव वालों के साथ मैं मौके पर पंहुची तो विपक्षी पिकप लेकर भाग खड़े हुए।
विपक्षियों ने मेरे पालतू जानवरों को काफी मारा-पीटा भी है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की भैंस और पडवा मिल चुका है। चोरी के आरोप मामले की जांच की जा रही है।