26.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार की जनसाधारण से अपील – तालाब, पोखर व नदियों में सावधानी बरतें, डूबने से बचें

Must read

शाहजहांपुर: जिले में लगातार तालाब, पोखर व नदियों में डूबने से जनहानि की घटनाएँ सामने आने पर अपर जिलाधिकारी (Additional District Magistrate) (वि0र0) अरविंद कुमार ने जनपदवासियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अकेले तालाब, पोखर या नदी में स्नान करने से रोकें और यदि बच्चे जल के समीप हों तो उन्हें अपनी देखरेख में रखें।

एडीएम ने कहा कि जर्जर व टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें। यात्रा से पहले यह सुनिश्चित करें कि नाव साफ और सूखी हो, तथा उसमें लाइफ जैकेट उपलब्ध हों। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर सवार करना खतरनाक है। छोटे बच्चों को कभी भी अकेले नाव यात्रा करने न दें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों का सेवन कर जल में प्रवेश करना खतरनाक है। किसी भी सुरक्षात्मक चिन्ह के आगे न जाएँ और घाट पर मौजूद सुरक्षा दल के निर्देशों का पालन करें। पानी में किसी भी प्रकार का खेल न खेलें और यदि तैरना न आता हो तो गहरे पानी में जाने से बचें।

एडीएम ने कहा कि लोग सेल्फी लेने या नाव से नाव पर कूदने जैसी जोखिमभरी हरकतों से दूर रहें। यदि किसी व्यक्ति को डूबते देखें तो तुरंत मदद करें, एम्बुलेंस बुलाएँ और आवश्यक होने पर सीपीआर देकर नजदीकी अस्पताल पहुँचाएँ।

उन्होंने डूबते समय घबराहट न करने की सलाह देते हुए कहा—“शांत रहें, सिर को ऊपर की ओर रखें, बैग और जूते जैसी भारी चीजें हटा दें। पानी को पीछे की ओर धकेलें और हाथों से ऊपर की ओर उछालते रहें, ताकि लोग देखकर मदद कर सकें।” एडीएम ने कहा कि थोड़ी-सी सावधानी और सजगता से हम अप्रिय घटनाओं को रोक सकते हैं और अनमोल जीवन की रक्षा कर सकते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article