चेतावनी रेखा को पार कर पानी खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर नीचे
तेजी से बढ़ रहा जलस्तर तटवर्ती गांवों के लिए खतरा
जगम्मनपुर, जालौन। पंचनद पर नदियों में निरंतर पानी बढ़ने से यमुना का जलस्तर चेतावनी स्तर पारकर खतरे के निशान को छूता नजर आ रहा है ।
माधौगढ़ तहसील अंतर्गत पंचनद पर यमुना नदी की चार सहायक नदियों में निरंतर जल स्तर बढ़ने से यमुना नदी उफान पर है। राजस्थान में चंबल नदी पर बने कोटा बैराज में पानी की मात्रा बढ़ने से वहां से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है । इसी प्रकार सिंध व कुंवारी नदियों पर बने बांध एवं बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण सभी नदियां उफान पर हैं और इसका असर जालौन, इटावा औरैया के मध्य पंचनद संगम पर यमुना नदी में देखा जा रहा है ।पंचनद के पास जुहीखा साइड पर यमुना नदी के तट पर चेतावनी बिंदु 115 मी एवं खतरे का निशान 116 मीटर पर दर्ज है । 30 जुलाई बुधवार की सुबह 9:00 बजे जुहीखा पुल के पास यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर एवं खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर नीचे अर्थात 115.75 मीटर दर्ज किया गया है । ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में यहां वाटर लेवल 122.50 तक पहुंच गया था। हालांकि वर्ष 2021 की तुलना में अभी जलस्तर लगभग 6.75 मी कम है किंतु नदियों में बढ़ रहे पानी से यहां कभी भी स्थिति खतरनाक मोड़ तक पहुंच सकती है। इसी प्रकार औरैया साइड पर यमुना में चेतावनी बिंदु 112 मीटर तथा खतरे का पॉइंट 113 मीटर माना जाता है प्रातः 8:00 बजे औरैया पुल के पास यमुना नदी का जलस्तर 112.65 मीटर दर्ज किया गया है जो खतरे के निशान से पॉइंट 35 सेंटीमीटर नीचे है जबकि 6 अगस्त 2021 में यहां अधिकतम जलस्तर 118.51 मी पहुंच गया था तब संपूर्ण जिला जालौन ,औरैया, इटावा नदियों में आई भीषण बाढ़ से कराह उठा था।
कई रास्ते व सड़क मार्ग हुए जलमग्न
रामपुरा क्षेत्र में नदियों में आई बाढ़ के कारण अनेक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं । जगम्मनपुर से कंजौसा पंचनद तक जाने वाले मार्ग में सड़क पर एक जगह लगभग 50 सेंटीमीटर पानी भर गया है , वही जखेता से बिलौंड़, सुल्तानपुरा हुकमपुरा जाने के रास्ते पानी से लबालब भरे हुए हैं।रामपुरा से नरौल जाने वाले मार्ग में कूसेपुरा के पास सड़क पर पानी भर जाने के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
बाढ़ की स्थिति पर अधिकारियों की सतर्क निगाह
बाढ़ की उक्त स्थिति पर जिला प्रशासन व तहसील के अधिकारी निगाहें बने हुए हैं। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी ,तहसीलदार, राजस्व कर्मी , क्षेत्राधिकारी संबंधित थानों के थाना प्रभारी लगातार नदियों के तटवर्ती इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह देते हुए किसी भी स्थिति में प्रशासन की सहायता के प्रति आश्वस्त कर रहे हैं।