गोपालपुरा गांव की घटना, परिजनों में कोहराम
माधौगढ़ (जालौन)। मंगलवार रात गोपालपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर में सो रहे दंपति को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी जगत सिंह पाल देर रात अपनी पत्नी छोटी बहू के साथ कच्चे मकान के कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान कमरे में घुस आए विषैले सांप ने दोनों को डस लिया। अचानक दर्द और चीख-पुकार के बीच दंपति कमरे से बाहर भागे।
परिजन तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान जगत सिंह की मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
दंपति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गमगीन माहौल है। सूचना पर लेखपाल और पुलिस मौके पर पहुंचे। बंगरा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।