25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

विधानसभा के बाहर विकलांगों का जोरदार प्रदर्शन

Must read

18 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ का विरोध प्रदर्शन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में विकलांगजनों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराज़गी जताई। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकलांग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश भर से आए विकलांगजनों ने भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इनमें नौकरी में आरक्षण, पेंशन में बढ़ोतरी, शैक्षणिक संस्थानों में विशेष सुविधाएं, सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच की सुविधा, और दिव्यांग आयोग की शक्तियों में विस्तार जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं।

विधानसभा के बाहर जब प्रदर्शन तेज हुआ तो मौके पर हजरतगंज पुलिस पहुंची और प्रदर्शन कर रहे विकलांगजनों को समझा-बुझाकर इको गार्डन धरना स्थल भेज दिया। वहां पर भी प्रदर्शन जारी रहा, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपने की बात कही।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो राज्यभर में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
विकलांग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कहा कि “दिव्यांगजन सिर्फ सहानुभूति नहीं, बल्कि सम्मान और अधिकार चाहते हैं।” उनका उद्देश्य सरकार का ध्यान दिव्यांगों की वास्तविक समस्याओं और अधिकारों की ओर आकर्षित करना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article