–30 सितंबर तक बिजली कर्मचारियों के अवकाश पर रोक
लखनऊ। बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से मध्यमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) ने सख्त कदम उठाया है। प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी कर 30 सितंबर तक सभी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।
बारिश के दौरान अक्सर फाल्ट, ट्रिपिंग और लाइन मेंटेनेंस जैसी समस्याएं सामने आती हैं, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी भी स्थिति से तत्काल निपटने और विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब 30 सितंबर तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाएगा। केवल आपातकालीन स्थिति में ही विशेष अनुमति से अवकाश दिया जा सकेगा। यह निर्णय लखनऊ समेत पूरे मध्यमांचल क्षेत्र में लागू होगा।
बिजली विभाग ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं फाल्ट या बिजली आपूर्ति में बाधा हो तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें, ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।
यह कदम आगामी महीनों में होने वाली तेज बारिश और संभावित जलभराव जैसी परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है। आदेश के बाद सभी विद्युत उपखंडों में कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।