बिजली विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी: विद्युत विभाग ने बकाया बिल के बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले पांच उपभोक्ताओं (consumers) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई विद्युत उपखंड अधिकारी विमलेश मौर्य के निर्देश पर की गई।
अवर अभियंता राज मौर्य ने बताया कि बघौरा गांव की लीलावती पत्नी सहबदीन, रजुवापुर के रघुनाथ पुत्र भाईलाल, लवकुश पुत्र अवधराम, पूरनवासी पुत्र बिहारी और परशुराम पुत्र चंद्रिका प्रसाद ने बकाया भुगतान न होने के चलते काटी गई केबल को अवैध रूप से जोड़कर दोबारा बिजली आपूर्ति शुरू कर दी थी।


