बेटी के रोने से हुई घटना की जानकारी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
फतेहपुर, बाराबंकी: थाना मोहम्दपुर खाला क्षेत्र के सिगहा गांव में सोमवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब 27 वर्षीय पिंकी वर्मा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। बताया गया कि विवाहिता ने दुपट्टे से छत की बल्ली में फांसी लगाकर जान दे (suicide) दी। घटना का पता तब चला जब पिंकी की तीन साल की बेटी लली जोर-जोर से रोने लगी। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो पिंकी फंदे पर लटकी हुई थी। मौके पर कोहराम मच गया।
पिंकी की शादी चार साल पहले पिंकेश वर्मा से हुई थी, जो घटना के समय काम के सिलसिले में उन्नाव में था। मृतका के पिता नन्हू वर्मा ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, ससुर और ननद के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।