एसीएमओ के निरीक्षण में डॉक्टर और दो कर्मचारी गैरहाज़िर
राज्यमंत्री के दौरे के बावजूद नहीं सुधरे हालात
रामसनेहीघाट, बाराबंकी: स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की कोशिशों के बावजूद CHC Ramsanehi Ghat में अनियमितताएं कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. राजीव कुमार सिंह ने जब अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो एक डॉक्टर और दो कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।
लगातार गैरहाज़िर कर्मचारी सवालों के घेरे में
निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रतिभा सिंह, काउंसलर मयंक शुक्ला और स्टाफ नर्स नीलम वर्मा ड्यूटी से नदारद पाई गईं। खास बात यह रही कि ये कर्मचारी सोमवार को राज्यमंत्री के निरीक्षण के वक्त भी मौजूद नहीं थे। स्टाफ नर्स प्रभा यादव अवकाश पर थीं, जबकि डॉ. नगमा, जिनकी तैनाती भीखरपुर पीएचसी पर है, वह सीएचसी में इलाज करती मिलीं। इससे स्पष्ट है कि संबंधित पीएचसी बिना डॉक्टर के ही संचालित हो रही है।
व्यवस्था में सुधार अधूरा, स्थानीयों में नाराजगी
केंद्र प्रभारी डॉ. रमेश ने बताया कि एक डॉक्टर और तीन कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे। हालांकि सफाई व्यवस्था में कुछ हद तक सुधार जरूर हुआ है, लेकिन अन्य व्यवस्थाएं अभी भी सुचारू नहीं हो पाई हैं।
प्रशासनिक ढील से बिगड़ रही व्यवस्था
लगातार हो रही इस तरह की लापरवाहियों से स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि राज्यमंत्री के निरीक्षण के बाद भी अगर सुधार नहीं हो रहा, तो अधिकारियों की गंभीरता पर सवाल उठना लाजिमी है। लोग स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।