शाहजहांपुर: यूपी के Shahjahanpur से से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, पुवायां तहसील में SDM के पद पर ज्वाइनिंग करने पहुंचे IAS अधिकारी (IAS officer) को पहले ही दिन बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। IAS अधिकारी को पहले ही दिन कान पकड़कर उठक-बैठक लगाना पड़ा, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने वकीलों से माफी भी मांगी।
पुवायां तहसील में 2022 बैच के IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही आज मंगलवार को SDM पद पर ज्वाइनिंग करने पहुंचे थे, पहले ही दिन वह वकीलों की नाराजगी का शिकार हो गए। रिंकू सिंह राही पदभार संभालने के बाद तहसील के निरीक्षण करने पहुंचे तभी देखा कि एक वकील का मुंशी टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था। इसपर रिंकू सिंह ने मुंशी टोका और उठक-बैठक लगवा दी। इससे तहसील के वकीलों ने हंगामा कर दिया और SDM रिंकू के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
वकीलों ने नाराजगी जताते हुए उनसे कान पड़कर उठक-बैठक लगाने को कहा तो वह तैयार हो गए और वहीं वकीलों के सामने उठक-बैठक लगा दी। SDM रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद वकीलों ने धरना खत्म कर दिया। इस पुरे मंजर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही उठक-बैठक लगा रहे है और माफ़ी भी मांगते दिख रहे है।