कंपिल (फर्रुखाबाद): थाना कंपिल क्षेत्र के मोहल्ला माझगांव में सोमवार की रात चोरों (Thieves) ने एक घर को निशाना बनाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय पूरा परिवार छत पर सो रहा था।
पीड़ित नवाब अली के अनुसार, चोर रात के अंधेरे में दीवार के सहारे उनके घर में घुसे और ऊपर की मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़कर बक्सा खोल लिया। बक्से में रखे ₹3.5 लाख नकद, सोने का हार, कुंडल, नथ आदि ले उड़े। सुबह करीब 4 बजे जब नवाब अली जगे, तो कमरे का दरवाजा खुला मिला और सामान बिखरा पड़ा था। पड़ोस में एक खाली प्लॉट से बक्से का टूटा ताला और एक गुल्लक बरामद हुई, जिसमें रखे रुपये भी चोरी हो चुके थे।
सूचना पर पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर घटना के समय तीन संदिग्ध महिलाएं गली में घूमती दिखीं। हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।