नई एजेंसी को जल्द सौंपा जाएगा रखरखाव का काम
लखनऊ: राजधानी Lucknow में स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का जिम्मा संभाल रही EESL (Energy Efficiency Services Limited) एजेंसी का नगर निगम (Nagar Nigam) के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है। अब शहरभर की स्ट्रीट लाइटों की देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं नगर निगम उठाएगा।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि नई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, और जल्द ही उसे औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा जाएगा। तब तक नगर निगम अपनी टीम के जरिए आवश्यक मरम्मत और निगरानी का कार्य करेगा।
सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ महीनों से स्ट्रीट लाइटों के खराब होने, समय पर मरम्मत न होने और अंधेरे में डूबी कॉलोनियों की बढ़ती शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। इससे नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे थे। यही कारण रहा कि अनुबंध की अवधि पूरी होते ही EESL के साथ उसे नवीन नहीं किया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि नई एजेंसी के साथ डिजिटल निगरानी तंत्र और फिक्स्ड समयसीमा में मरम्मत की बाध्यता शामिल की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर की सुविधा भी विकसित की जा रही है ताकि नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो सके।


