– देवा थाना क्षेत्र के किसान पथ पर हुआ हादसा, दोनों ट्रकों के चालक और क्लीनर फंसे रहे केबिन में
बाराबंकी: जिले के देवा थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर मंगलवार रात दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक चालक संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। हादसे के बाद दोनों ट्रकों के चालक और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की कोशिश के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के सामने के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और केबिन चकनाचूर हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान संदीप सिंह, निवासी हरदोई के रूप में हुई है। देवा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और सड़क पर यातायात बहाल कर दिया गया है। दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से हटाया गया।