मोहम्दाबाद: थाना मोहम्दाबाद अंतर्गत निसाई गांव में घरेलू विवाद के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मृतक की पहचान जबरसिंह पुत्र स्वर्गीय छंगेलाल के रूप में हुई है। घटना सोमवार रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबरसिंह का अपनी पत्नी शारदा देवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि जबरसिंह शराब के नशे में था और तनाव में आकर उसने कमरे में पंखे के कड़े से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। जब उसके बेटे करन ने खिड़की से झांककर देखा, तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह दृश्य देखकर बच्चे और अन्य परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
मृतक के परिवार में पत्नी शारदा देवी के अलावा पांच बच्चे — सोनू, मोनू, करन, पायल और किरण हैं। उसकी मां का नाम कान्ति देवी है, जबकि भाई-बहनों में कवीराज, मुकेश, विरावती, उमा और नन्ही शामिल हैं। जबरसिंह पेशे से मजदूरी करता था और गांव में एक सामान्य लेकिन संघर्षशील जीवन व्यतीत कर रहा था।
सूचना मिलने पर मोहम्दाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जबरसिंह अक्सर शराब के नशे में रहता था, जिससे घर में विवाद की स्थिति बनती रहती थी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


