– जहानगंज थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव में हुआ हादसा, ग्रामीणों की लगी भीड़
जहानगंज, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव में एक युवक की भैंस (buffalo) चरते-चरते अचानक खेत में खुले पड़े गहरे बोरवेल में जा गिरी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। ग्रामीण युवक अपनी भैंस को रोज़ की तरह खेतों में चराने के लिए ले गया था, तभी खुले और असुरक्षित बोरवेल की ओर बढ़ते हुए भैंस उसमें जा गिरी। गड्ढा गहरा होने के कारण भैंस पूरी तरह फंस गई, और बाहर नहीं निकल सकी।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, पुलिस और पशुपालन विभाग की टीमों के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन से गड्ढे के किनारे खुदाई कर भैंस को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न डालें।
सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील किया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बोरवेल खुला और बिना किसी सुरक्षा घेराव के था, जो भविष्य में और भी हादसों को न्योता दे सकता है। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र के सभी खुले बोरवेल को ढकवाने के आदेश जारी कर दिए हैं।