फर्रुखाबाद । कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नगला पजावा याकूतगंज गांव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू विवाद से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लल्ला बाबू पुत्र सरवन सिंह के रूप में हुई है। यह दुखद घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार लल्ला बाबू हलवाई का काम करता था और शराब पीने की लत के चलते अक्सर घर में क्लेश होता रहता था। सोमवार रात भी वह नशे में था और परिवार से झगड़ा हुआ। इसी तनाव में उसने घर में मौजूद लकड़ी की धनिया (छत का बीम) से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।
जब परिजनों ने लल्ला बाबू को फंदे पर लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी राधा और तीन बच्चे — अनिकेत, डोली और प्रशांत हैं। उसके भाई-बहन में गुड्डू और रेनू तथा मां सावित्री शामिल हैं। एक सामान्य जीवन जी रहे लल्ला बाबू की असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


