कमालगंज। बीती रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। ब्लॉक कमालगंज के ग्राम कुंअरापुर निवासी अर्पित कटियार के खेत में धान की फसल भारी जलभराव की चपेट में आ गई। लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में फैली यह फसल अब पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है
।किसान अर्पित कटियार ने बताया कि धान की खेती की थी और फसल अब अच्छी स्थिति में थी, लेकिन लगातार बारिश और जलभराव से खेत तालाब में तब्दील हो गया है। यदि पानी जल्द नहीं निकाला गया तो फसल पूरी तरह सड़ जाएगी, जिससे भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से राजस्व टीम को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जाए और उचित मुआवजा दिलाया जाए। यदि समय रहते कोई राहत नहीं मिली, तो आने वाले समय में किसानों की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।यह प्राकृतिक आपदा एक बार फिर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जड़ों को झकझोर रही है


