बारिश से सड़क और कोऑपरेटिव बैंक परिसर जलमग्न
जहानगंज । बीती रात से हो रही लगातार बारिश ने जहानगंज क्षेत्र की जनता की परेशानी बढ़ा दी है। खासतौर पर कंपोजिट विद्यालय जहानगंज जाने वाली सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सुबह स्कूल समय में सड़क पर भरे पानी की वजह से कई बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके। अभिभावकों ने बच्चों को जोखिम में डालने से बेहतर समझा कि उन्हें घर पर ही रोक लें।
जलभराव केवल स्कूल मार्ग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समीप स्थित कोऑपरेटिव बैंक का परिसर भी पानी से भर गया, जिससे बैंक कर्मचारियों और ग्रामीण ग्राहकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे हर साल इसी तरह की समस्याएं सामने आती हैं।
विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चों की शिक्षा और जनजीवन प्रभावित न हो।ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई, तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं।


