फर्रुखाबाद! विकासखंड बढ़पुर के ग्राम सभा भगुआ नगला के सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव से होकर गुजरने वाली पांचालघाट चौराहा–फर्रुखाबाद मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर बने नालों की वर्षों से सफाई न होने के कारण भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात इतने गंभीर हैं कि नालों का गंदा पानी सड़कों पर फैल चुका है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कई घरों में सीवर का पानी घुस चुका है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि न शिकायत का असर है, न जनप्रतिनिधियों की सुनवाई। उन्होंने बार-बार ग्राम प्रधान अनुपम देवी से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक गुहार लगाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान अनुपम देवी गांव में न के बराबर आती हैं। उनका व्यवहार गैरजिम्मेदाराना है। गांव की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं रखा गया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि दीपक, जो कि जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत हैं, वह भी गांव की समस्याओं से मुंह मोड़े हुए हैं।
वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया “बरसात में हालात और भी बिगड़ जाते हैं। गंदगी और बदबू से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।”
गांव में सफाई, जल निकासी और मूलभूत सुविधाओं का अभाव सिर्फ ग्राम प्रधान की लापरवाही ही नहीं, बल्कि स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता का भी खुला प्रमाण है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न कोई निरीक्षण हुआ, न ही कोई सुधार कार्य शुरू हुआ। सवाल यह है कि जब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जैसी व्यवस्था भी निष्क्रिय हो जाए, तो आम जनता न्याय की उम्मीद किससे करे?
गांव के लोगों ने अब चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।