24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

देवघर में 18 कांवड़ियों की मौत, गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टकरा गई बस

Must read

झारखंड के देवघर में मंगलवार को नाग पंचमी के दिन एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस और रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

एसडीओ सदर रवि कुमार ने बताया, “दुर्घटना की सूचना सुबह 4-5 बजे मिली। देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस नियंत्रण खो बैठी और एक ट्रक से टकरा गई। इसके अलावा, बस का संतुलन बिगड़ गया और वह ईंट के ढेर से टकरा गई। ड्राइवर समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। शवों को सदर अस्पताल लाया गया है।

इससे पहले पीटीआई-भाषा को पुलिस महानिरीक्षक (दुमका क्षेत्र) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया, “देवघर के मोहनपुर में जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीटों वाली एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।” एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग 4.30 बजे हुई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article