नवाबगंज: नगर पंचायत क़स्बा निवासी अश्वनी, चंदन बाइक से रात सिरमौरा की ओर जा रहे थे। नवाबगंज ब्लॉक के निकट सामने से आ रही बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें अश्वनी, चंदन व दूसरी बाइक पर सवार थाना मेरापुर के गांव हिरनखुदा निवासी विजय घायल (injured) हो गए।
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल अश्वनी, चंदन व विजय को सीएचसी भर्ती कराया गया। यहां मौजूद डॉ विशिष्ट कटियार ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर चंदन की हालत गंभीर देख उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया।