नवाबगंज (गोंडा): थाना क्षेत्र के इंदरपुर गाँव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 11 हजार वोल्ट (thousand volt line wire) की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी। गाँव निवासी पप्पू साहू ने बताया कि सोमवार करीब दोपहर 2 बजे उनकी दो गायें सड़क किनारे बंधी थीं। तभी अचानक ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का नंगा तार टूटकर नीचे गिर गया। दोनों गायें करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही तड़पकर उनकी मौत हो गई। मृत गायों में से एक लगभग आठ माह की गर्भवती थी जबकि दूसरी दुधारू लगेन गाय थी।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान विष्णु सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल पशुपालन विभाग को सूचित किया। हादसे के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी देखी गई। वहीं, क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी घटना के बाद से ठप है।
जब इस संबंध में विद्युत उपखण्ड अधिकारी पीयूष सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। ग्रामीणों ने पीड़ित को मुआवजा दिलाने और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।