मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: कोतवाली में तैनात होमगार्ड (home guard) अनिल कुमार एक बार फिर जातीय उत्पीड़न के शिकार हुए हैं। घटना उस समय की है जब उनका 18 वर्षीय बेटा मंजीत कुमार जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण गंभीर हालत में था और उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल आये थे।
अनिल कुमार ने बताया कि बेटे को इलाज के लिए वो मोहम्मदाबाद के सुमंगलम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।रात्रि करीब 10 बजे भर्ती कराने के बाद जब इलाज पूरा हुआ तो हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर संतोष यादव ने कथित रूप से अधिक पैसे की मांग की, जब उन्होंने इलाज के खर्च में कुछ रियायत की बात कही तो डॉक्टर संतोष यादव और उनके स्टाफ ने उन्हें जाति सूचक गालियां दीं और वर्दी का अपमान करते हुए बदसलूकी की।
पीड़ित अनिल कुमार, निवासी ग्राम शेखपुर, ने इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को दी है। थाना प्रभारी ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।अनिल पूर्व मे अपने मकान को दवंगों से बचाने को संघर्ष करते रहे।