बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में सावन के सोमवार में यहां स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने आए श्रद्धालुओं को हादसे का सामना करना पड़ा। रविवार की देर रात यानी सोमवार की भोर में करीब 2 बजे औसानेश्वर महादेव मंदिर (Ausaneshwar Mahadev temple) में करंट फैलने से मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हैं। खबरों के मुताबिक, मंदिर परिसर में बिजली के तार पर बंदर के कूदने (monkey jumping) से तार टूट कर टिन शेड पर गिर गया और करंट फैलने के बाद भगदड़ मच गई। सभी घायलों को हैदरगढ़ सीएचसी और त्रिवेदीगंज सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया।
खबरों के मुताबिक, सावन के तीसरे सोमवार में हैदरगढ़ के औसानेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी थी। भोले बाबा पर जल चढ़ाने के लिए सभी भक्त रविवार रात से ही कतार में लगे थे। मंदिर परिसर में ही बरगद का पेड़ है और उसी से बंदर ने छलांग लगा दी तो बिजली का तार टूट गया और टिन शेड पर गिर गया। जिसके बाद पाइपों में करंट आने से तमाम श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी चपेट में आ गए।
करंट आने की वजह से नकटा सेहरिया थाना कोठी के रहने वाले रमेश और मुबारकपुर थाना लोनी कटरा के रहने वाले प्रशांत कुमार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर बिजली कनेक्शन कटवाकर दिया गया लेकिन तब तक दो श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी और 30 लोग घायल हो गए थे।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बन्दर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर टिन शेड पर गिरा और करंट फैल गया। करंट फैलने की वजह से दो श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी और 30 लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को हैदरगढ़ सीएचसी और त्रिवेदीगंज सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया।


