28.5 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वन स्टॉप सेंटर पर हुआ भव्य पौधारोपण कार्यक्रम

Must read

महिला कल्याण विभाग ने बच्चों संग मिलकर दिया हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शाहजहांपुर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली छात्राओं ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 10 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। इनमें नीम, पीपल, अमरूद, सहजन और गुलमोहर जैसे पौधे शामिल रहे। पौधों का चयन इस प्रकार किया गया ताकि न केवल पर्यावरण में सुधार हो, बल्कि आने वाले वर्षों में यह स्थानीय लोगों को छाया और फल भी प्रदान कर सकें।

इस कार्यक्रम की एक विशेष बात यह रही कि प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चियों ने अपने नन्हें हाथों से पौधे लगाए और उन्हें पानी देकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। बच्चों को पौधों की महत्ता और देखरेख की जानकारी भी दी गई, जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित हो सके।

पौधारोपण कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी निकेत सिंह, इरफान अहमद, केंद्र प्रबंधक नमिता यादव, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विनय शर्मा, जेंडर स्पेशलिस्ट रश्मि देवी, काउंसलर अर्चा मिश्रा व प्रतिभा मिश्रा, केसवर्कर दिवाकर मिश्रा व योगेंद्र सिंह, सोशल वर्कर सुप्रिया अवस्थी, आउटरीच कार्यकर्ता अनुभव मिश्रा, पीएलबी सदस्य बबली देवी, हेमा, ऋषिपाल समेत महिला कल्याण विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्ष न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प ले तो यह धरती फिर से हरियाली से भर सकती है।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण को संरक्षित रखने, पौधों की नियमित देखभाल करने और अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article