24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

पुरानी रंजिश में दबंगों का कहर: मारपीट, रौद डाली मक्का की फसल

Must read

जहानगंज, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरना में आपसी रंजिश ने हिंसक रूप लिया, दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने युवक से मारपीट करते हुए उसकी मक्का की खड़ी फसल भी रौद डाली । पीड़ित ने पुलिस मे शिकायत की है।

दीवान सिंह पुत्र राम आसरे, निवासी बहोरना, ने स्थानीय पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही प्रेमपाल पुत्र मनोहर लाल ने पुरानी रंजिश को लेकर पहले उन्हें गाली गलौज की, और जब विरोध किया गया तो उन्होंने अपने पुत्र मोहित उर्फ राहुल, पत्नी राम सखी और पुत्री रागिनी के साथ मिलकर दीवान सिंह पर हमला बोल दिया।

पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने लात-घूंसों, लाठियों और डंडों से उनकी पिटाई की और उनके खेत में खड़ी मक्का की फसल को भी रौंदकर नुकसान पहुंचाया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही घायल दीवान सिंह को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रेमपाल और उसका परिवार पहले भी कई बार इसी प्रकार की मारपीट की घटनाओं में संलिप्त रहा है, और गांव में इनकी दबंग छवि की चर्चा आम है।

पुलिस अब इस मामले की पृष्ठभूमि और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव में भय का माहौल खत्म हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article