24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा नेताओं ने दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

Must read

– हजरतगंज थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत

लखनऊ। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा नेताओं ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। सपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि मौलाना साजिद रशीदी ने एक सार्वजनिक बयान में डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी की, जो न सिर्फ महिलाओं का अपमान है बल्कि यह समाज में नफरत फैलाने वाला भी है।

सपा नेताओं ने इस बयान को बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित बताया और मांग की कि रशीदी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। तहरीर में कहा गया है कि ऐसे बयानों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है और महिला जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचती है।

पार्टी के नेताओं ने कहा कि डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और सम्मानित सांसद हैं, ऐसे में उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हजरतगंज थाना प्रभारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

सपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article