मुख्य चौराहे पर हादसे के बाद भड़के कांवड़िए, थाने तक पहुंचा मामला
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) । सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान शनिवार रात एक सड़क हादसे ने बवाल का रूप ले लिया। थाना नवाबगंज क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर इको कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद कांवड़ यात्रा में शामिल युवकों ने कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा। इस दौरान कार में बैठी महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। मामला थाने तक पहुंच गया, जहां कांवड़ियों ने हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, भगौरा गांव निवासी सुनील कुमार अपने साले अनिल कुमार की इको कार (UP 76 AS 1595) से जनपद इटावा के बसरेहर से अपनी पुत्री रीना, बहू वर्षा और पोतों मोहित व सक्षम के साथ लौट रहे थे। रात करीब 8:30 बजे जैसे ही उनकी कार मोहम्मदाबाद के मुख्य चौराहे पर पहुंची, सामने अचानक गड्ढा आने से चालक अनिल कुमार ने अचानक ब्रेक मार दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे मैनपुरी के थाना बेवर के नगला केरी निवासी कांवड़िए शिवम कुमार की बाइक कार से टकरा गई।
टक्कर लगते ही बाइक सवार गिर पड़ा और घायल हो गया। इस हादसे से गुस्साए मैनपुरी के एलाउ थाना क्षेत्र के म्योरा चक गांव के 20–25 कांवड़ियों ने कार को रोक लिया और चालक अनिल कुमार की जमकर पिटाई कर दी। बताया गया कि इस दौरान कार में बैठी महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया।
सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए इको कार को थाने ले आई। उधर घायल शिवम कुमार का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। शिवम ने आरोप लगाया कि कार चालक ने अलावलपुर के पास उनकी बाइक में जानबूझकर कट मारा और भाग गया, जिसे बाद में पकड़ लिया गया।
कार चालक अनिल कुमार का कहना है कि हादसा अचानक सामने गड्ढा आ जाने से हुआ और बाइक पीछे से टकराई थी। उन्होंने कांवड़ियों पर कार में बैठी महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। थाने में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्थिति को सामान्य बताया है।