थाना समाधान दिवस में आया था फरियादी, बाहर निकला तो गायब मिली बाइक
बाराबंकी: मसौली में थाना समाधान दिवस के दौरान थाने पहुंचे एक युवक की बाइक उसी वक्त चोरी (Bike stolen) हो गई। खास बात यह रही कि बाइक थाने के सामने से चोरी हुई और जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी चाही तो मुख्य गेट का कैमरा बंद मिला। घटना के बाद पुलिस की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्राम औलियालालपुर निवासी जगदम्बिका शरण शनिवार को थाना सफदरगंज में आयोजित समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक थाने के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी और थाने के अंदर चले गए। करीब तीन बजे जब वह बाहर आए तो बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने थाने के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो वह बंद मिला। हालांकि थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया का कहना है कि बाइक थाने से कुछ दूरी से चोरी हुई है और थाने के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हैं।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल इस घटना के बाद लोगों ने सवाल खड़े किए हैं कि जब थाने के सामने से ही बाइक चोरी हो सकती है और वहां का कैमरा भी बंद मिल सकता है, तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे? वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि पुलिस दूसरों को तो सीसीटीवी लगाने की सलाह देती है, लेकिन खुद अपने थाने की निगरानी दुरुस्त नहीं रख पाई।


