23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

नाले में डूबकर दो मासूम बहनों की मौत, गांव में छाया मातम

Must read

मोबाइल लेने गईं थीं खेत, लौटते वक्त फिसलकर गईं नाले में समा

बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत से लौटते वक्त नाले में फिसलकर दो सगी बहनों की मौत (died) हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तुलसीपुर मजरा निवासी मजदूर सुनील वर्मा की बेटियां शिवदेवी (14) और कंचन (11) सुबह खेत में पिता से मोबाइल लेने गई थीं।

पोषाहार के केवाईसी के लिए मोबाइल जरूरी था। पिता खेत में खाद डाल रहे थे और बेटियां मोबाइल लेकर घर लौट रही थीं। लौटते समय गांव के पास स्थित नाले को पार करते वक्त छोटी बहन कंचन का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गई। कंचन को डूबते देख बड़ी बहन शिवदेवी ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वह भी डूब गई। काफी देर बाद भी जब दोनों घर नहीं पहुंचीं तो परिजन तलाश में निकले।

पिता ने जब मोबाइल पर कॉल किया तो नाले के पास घंटी बजती सुनाई दी। जब ग्रामीणों ने नाले में खोजबीन की तो दोनों बच्चियों के शव बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहसील प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग गहरे दुख में डूबे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article