मौलाबाद गांव से दर्शन को गए थे 17 लोग, अफवाह बनी हादसे की वजह
निंदूरा, बाराबंकी: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार को सीढ़ियां चढ़ते समय अफवाह के चलते मची भगदड़ में बाराबंकी (Barabanki) के मौलाबाद गांव के श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के मौलाबाद गांव से 17 श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को हरिद्वार दर्शन के लिए गया था। मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें दबकर वकील प्रसाद (48) पुत्र भरत प्रसाद निवासी मौलाबाद की मौत हो गई। हादसे में राधिका (40) पत्नी कन्हैयालाल, दुर्गावती (50) पत्नी राम आशीष दोनों मौलाबाद की रहने वाली हैं, और फूलमती निवासी धौरमऊ थाना देवा क्षेत्र गंभीर रूप से घायल हो गईं।
तीनों का इलाज हरिद्वार के अस्पताल में चल रहा है। हादसे की खबर से गांव में मातम पसर गया है। परिजन मृतक का शव लाने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।


