घर के पीछे गया था पानी के पास, पैर फिसला और डूब गया
परिजन पहुंचे तो खत्म हो चुकी थी सांसें, पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम
बेलहरा, बाराबंकी: ग्राम चिरैया, मजरा गौरा सैलक में रविवार दोपहर एक युवक की तालाब (pond) में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक तालाब के पास गया था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। जब तक परिजन उसे निकालते, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं।
मृतक की पहचान नौमीलाल (32) पुत्र श्रीपाल के रूप में हुई है। वह मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलहरा चौकी क्षेत्र का निवासी था। बताया गया कि नौमीलाल बचपन से ही अपने चाचा हनुमान के साथ रहता था। अविवाहित नौमीलाल के तालाब में गिरने की जानकारी पास में खेल रहे बच्चों ने परिजनों को दी। परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
युवक की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही बेलहरा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


